डॉ अनाहिता 18 साल से स्त्री रोग विशेषज्ञ यानि गायनोलॉजिस्ट हैं। अनाहिता पंडोले ने टीएनएमसी एंड बीवाईएल नायर अस्पताल से एमबीबीएस किया और फिर यहीं से एमडी भी किया।उनके पति का नाम दरीयस पंडोले है, जो कि JM फाइनेंशियल के CEO हैं। वह परजोर फाउंडेशन से जुड़ी हुई हैं। अनाहिता ने साल 2004 में बॉम्बे पारसी पंचायत योजना के साथ मिलकर द बॉम्बे पारसी पंचायत फर्टिलिटी प्रोजेक्ट शुरू किया।