चक्रवात वरदा: तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों पर हाई अलर्ट

बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय भीषण चक्रवाती तूफान वरदा ,जो कि चेन्नई के 180 किलोमीटर पूर्व में है, उसके सोमवार दोपहर तक क्षेत्र के निकट पहुंचने के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक एस बालाचंद्रन ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। वरदा के चलते आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राहत के लिए एनडीआरएफ की कुल 15 टीमें

भेजी गई हैं। बालाचंद्रन के मुताबिक अगले 36 घंटे कई जगहों पर लगातार बारिश होगी। कई जगहों पर स्कूलों और कॉलेजों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है। मछुआरों को भी 30 नवंबर के बाद से ही समुद्र में जाने से मना कर दिया गया है। चक्रवात के कारण कुछ फ्लाइट्स की दिशा में भी परिवर्तन किया गया और उपनगरीय रेल सेवा को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की हिदायत दी गई है। वरदा चक्रवाद, जो िक दक्षिणी थाईलैंड में उत्पन्न हुआ और जिसने दर्जन भर लोगों की जान ले ली, वह अब भारत की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले, मौसम में अचानक हुए बदलाव के चलते अंडमान निकोबार आयलैंड में कई पर्यटक फंसे हुए थे जिन्हें बाद में भारतीय नौसेना ने वहां से निकाल लिया।

और पढ़ें