Cyclone Latest News: : अरब सागर (Arabian Sea) में बने समुद्री चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy Cyclone) ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बिपरजॉय के चलते गुजरात (Gujarat) के तटीय इलाकों में Red Alert है। बताया जा रहा है कि बिपरजॉय के Kutch जिले के Jakhau port पर टकराने के आसार हैं। वीएससीएस (वेरी सेवर साइक्लोनिक स्टॉर्म) ने रात 10:30-11:30 बजे के बीच तट को पार किया। अब यह एससीएस (सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म) में तब्दील हो गया है। चक्रवात के आज दोपहर तक सीएस (चक्रवाती तूफान) में कमजोर पड़ने की संभावना है, शाम तक और कमजोर हो जाएगा। अब पूरे गुजरात में बारिश होगी