Cyclone Senyar: भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) पर चक्रवाती सर्कुलेशन को लेकर अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। यह सिस्टम 21 नवंबर से तेज होगा और ‘सेनयार’ नामक चक्रवात (Cyclone Senyar) बन सकता है। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भारी से बहुत भारी बारिश (7-20 सेंटीमीटर) की संभावना है, खासकर 24-25 नवंबर को। आइए, विस्तार से जानें।