दक्षिण भारत में कई राज्यों में भारी बारिश शुरू हो गई है। बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव अब चक्रवात ‘दित्वा’ में बदल गया है। इस वजह से मौसम विभाग ने प्री-साइक्लोन अलर्ट जारी किया है।
इस तूफान का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु, पुदुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश में दिख रहा है। स्थिति 30 नवंबर तक और बिगड़ सकती है। तमिलनाडु: 27–30 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश वहीं दक्षिण आंध्र प्रदेश व रायलसीमा: 28 नवंबर–1 दिसंबर तक लगातार बारिश वहीं केरल: 27–29 नवंबर भारी बारिश
तेलंगाना: 30 नवंबर–1 दिसंबर बारिश दक्षिण कर्नाटक: 29–30 नवंबर बारिश
