Cyclone Biporjoy Updates: मौसम विभाग के अनुसार… ‘चक्रवात उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है… अगले 24 घंटों में इसकी गति बदलकर उत्तर पूर्व की ओर होने का अनुमान है… इसके बाद, चक्रवात की गति उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर होगी… उन्होंने कहा कि Gujarat में अगले पांच दिन में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है… खासकर सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में हवा की गति तेज रहेगी…
