Cyclone biporjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय(biporjoy) अपना भयंकर रूप ले रहा है, जिसका असर भारत पर भी पड़ रहा है। देश के पश्चिमी तट पर बिपरजॉय(cyclone biporjoy) की वजह से समुद्र की लहरें किनारों से टकरा रही हैं। तूफान को लेकर सरकार भी सतर्क है। केरल से लेकर मुंबई तक तटों पर अलर्ट जारी किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) ने आज चक्रवाती तूफान बिपरजॉय(toofan biporjoy) को लेकर बैठक करी।