Cyclone Biparjoy: अरब सागर(arabian sea) में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय(cyclone biporjoy) तेजी से भारत-पाकिस्तान(india pakistan) की तरफ बढ़ रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका सबसे बुरा असर गुजरात(gujarat) के कुछ हिस्सों और मुंबई में देखने को मिलेगा। बिपरजॉय पाकिस्तान(biporjoy in pakistan) के कराची में भी तबाही मचा सकता है।