Biporjoy Cyclone: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय(biporjoy ) 15 जून को गुजरात के समुद्र तटों से टकरा सकता है। भारत मौसम विज्ञान(weather update) के मुताबिक, यह चक्रवात 15 जून की शाम को जखाऊ बंदरगाह पहुंच सकता है। आईएमडी(imd alert) की ओर से अब तक साझा की गई जानकारी के अनुसार बिपरजॉय अरब सागर(arabian sea) के ऊपर उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ते हुए 15 जून की शाम तक गुजरात(gujarat cyclone) के जखाऊ बंदरगाह के पास से गुजरेगा।