Cyclone Asani News: चक्रवाती तूफान ‘असानी’ दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी (Asani Bay Of bengal) के ऊपर एक भीषण चक्रवात तूफान में बदल गया है….. ऐसे में कुछ राज्यों में अगले 24 घंटे काफी मुश्किल भरा होने वाला है….तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में राज्यों सरकारों कि क्या हैं तैयारियां ।