अखिलेश को मिली साइकिल और पार्टी, मुलायम को झटका: चुनाव पर होगा कैसा असर?

समाजवादी पार्टी के चुनावी चिन्ह साइकिल को लेकर मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव के बीच चल रही जंग को अखिलेश यादव ने जीत लिया है। चुनाव आयोग ने साइकिल का चिन्ह अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले धड़े को दे िदया है। यानि कि आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अब समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव ही लड़ेंगे। चुनाव आयोग के इस फैसले से मुलायम

सिंह यादव को एक बड़ा झटका लगा है। चुनाव चिन्ह और पार्टी पर दावे की स्थिति साफ होने के बाद अब अखिलेश यादव ही पार्टी के सुप्रीमों रहेंगे। गौरतलब है कि पिता-पुत्र के बीच जारी विवाद को सुलझाने की कोशिश काफी लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन सारे प्रयास विफल साबित हुए।

और पढ़ें