‘क्राइम पेट्रोल’ सीरियल के एक्टर ने खुद को गोली मारी; बिना बताए साली की बेटी की शादी तय किए जाने से थे नाराज़

जबलपुर क्राइम पेट्रोल सीरियल के टीवी एक्टर कमलेश पांडे ने शराब के नशे में हवाई फायर करने के बाद सीने में गोली मार ली जिससे उसकी स्पॉट पर ही मौत हो गई . रात 2 बजे हुई घटना को लेकर पुलिस पशोपेश में है कि हत्या है या आत्महत्या पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि इससे पहले भी चतुर्वेदी परिवार

ने कमलेश पांडे के खिलाफ बेवजह गालीगलौज करने की शिकायत थाने में दी थी।जानकारी के अनुसार कमलेश घर के अंदर और सोफे पर बैठ गए। नेहा की शादी के सम्बन्ध में बात करने लगा की बगेर बताए शादी तय कर दी,बात बढते ही कमलेश ने रिवाल्वर निकाली और हवाई फायर करते हुए खुद के साइन में गोली चला दी। बताया जाता है कि अंजनी चतुर्वेदी की बेटी नेहा कटनी में अपनी मौसा-मौसी ,कमलेश के घर रहकर पली बढ़ी है। कमलेश ने भी उसे बेटी की तरह पढ़ाया, लेकिन उसकी मर्जी के बगैर नेहा की शादी तय होने से वह नाराज था।कमलेश पांडे की शिकायत संजीवनी नगर थाना में की थी। परिवार ने आरोप लगाया था कि कमलेश पांडे नशे में गालीगलौज कर बेवजह झगड़ता था।पूजा कटनी के एक कॉलेज में पढ़ाई करती है और जबलपुर से कटनी रोज अप-डाउन करती है। कल रात करीब 1 बजे पूजा के मोबाइल पर मौसी अर्चना का कॉल आया। मौसी ने कहा कि तुम्हारे मौसाजी घर के बाहर खड़े हैं, दरवाजा खोल दो। इसके बाद पूजा ने दरवाजा खोला तो कमलेश पांडे घर के बाहर लगे कूलर के पास खड़ा था। कमलेश शराब पी रहा था। थाना प्रभारी संजीवनी नगर ने बताया कि ने बताया कि चतुर्वेदी परिवार द्वारा घटना की सूचना देने से पहले ही पुलिस उनके घर पहुंच चुकी थी। रात करीब 2 बजे डायल 100 उसी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। उसमें तैनात जवान जैसे ही अंजनी के घर के सामने से निकले तो उन्हें घर के सामने कार खड़ी दिखी एवं दरवाजे खुले और लाइट जली मिली। यह देखकर पुलिस कर्मी गाड़ी से उतरे और जब घर केअंदर का नजारा देखा उनके होश उड़ गए। डायल 100 में लगे जवान ने ही थाने में कॉल कर जानकारी दी थी। चतुर्वेदी परिवार द्वारा पुलिस को घटना की तत्काल जानकारी न देना भी मामले को संदिग्ध बना रहा है। घटना के बाद कमलेश के साढ़ू भाई अंजनी चतुर्वेदी पुत्र हर्षित व पूजा खून से लथपथ कमलेश को कार क्रमांक एमपी 21 सीए 7000 से लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। कार कमलेश के दोस्त की बताई जा रही है। कार के पिछले कांच में बजरंग दल लिखा हुआ है।कमलेश बजरंग दल का कार्यकर्ता भी है !

और पढ़ें