Justin Trudeau News: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) मामले में ‘विश्वसनीय आरोपों’ (Credible Allegations) के आधार पर भारत को दोषी ठहराने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) खुद ‘विश्वसनीय अफवाहों’ (Credible Rumors) से घिर गए हैं। कनाडा का विपक्षी दल और वहां की मीडिया (Canadian Media) अपने ही प्रधानमंत्री से जवाब मांग रही है क्या जी-20 सम्मेलन (G-20 Conference) के दौरान ट्रूडो के प्लेन में कोकीन (Cocaine on the Plane) मिला था। कनाडा के लोग बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे(canada issue) को उठा रहे हैं। पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा (Former diplomat Deepak Vohra) ने पहली बार एक टीवी डिबेट (TV Debate) में ‘विश्वसनीय अफवाह’ (Credible Rumor) शब्द का इस्तेमाल करते हुए ये मुद्दा उठाया था, जिसके बाद ट्रूडो अपने ही देश में घिर गए।