Covid-19 Cases: हाल ही में एशिया के कई हिस्सों में एक बार फिर से कोविड-19 के मामले सामने आने लगे हैं, जिसमें हांगकांग और सिंगापुर सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं। सिंगापुर में मई शुरू होने के बाद से करीब 14,000 केस दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं हांगकांग में भी हालात अच्छे नहीं हैं। अब तक वहां 31 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इनकी मौत कोविड से हुई है या नहीं, इसका स्पष्ट करण अभी सामने नहीं आया है।