पकिस्तानी राष्ट्रपति ने नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलाने से किया इनकार, अमेरिका-भारत की 2+2 वार्ता

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सोमवार को नए मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद की शपथ दिलाने से खुद को अलग कर लिया जिसके चलते शपथ कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। यह जानकारी मीडिया में आयी खबर से मिली। ‘जियो न्यूज’ ने राष्ट्रपति भवन के सूत्रों के हवाले से बताया कि अब सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी द्वारा एक कार्यक्रम में संघीय मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाए जाने की

उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार यह कार्यक्रम मंगलवार या बुधवार को होने की संभावना है। समाचार चैनल ने अपनी खबर में बताया कि संघीय मंत्रिमंडल को कल रात साढ़े आठ बजे शपथ लेनी थी लेकिन जब प्रधानमंत्री कार्यालय ने राष्ट्रपति कार्यालय से संपर्क किया तो अल्वी ने शपथ दिलाने से इनकार कर दिया।

और पढ़ें