थम नहीं रहा सावरकर पर विवाद, शरद पवार के बाद इतिहासकार चमनलाल ने कही ये बात… | Veer Savarkar Controversy

Controversy Over Sawarkar: वीर सावरकर को लेकर राजनीतिक माहौल एक बार फिर से गर्माता दिख रहा है। अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने बीजेपी पे आरोप लगाया है कि वो सावरकर के विचारों पर “गैर जरूरी कंट्रोवर्सी” फैला रही है। इसके पहले प्रोफेसर चमनलाल ने आरसी मजूमदार का हवाला देकर कहा कि वीर सावरकर भगत सिंह और उनके साथियों की भूख हड़ताल में शामिल नहीं हुए

थे। आखिर क्या है इन हस्तियों की राय आइए जानते हैं इस खास पेशकश में –

और पढ़ें