Ramesh Bidhuri का विवादित बयान, Nishikant Dubey ने Danish Ali पर लगाए आरोप | BSP | BJP

Parliament Session: दानिश अली(danish ali) बनाम रमेश बिधूड़ी(ramesh bidhuri) का मामला अब गरमाता जा रहा है.भाजपा सांसद निशिकांत दुबे(nishikant dubey) ने दानिश अली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) के खिलाफ संसद में अपशब्द कहने के आरोप लगाए। बीएसपी(bsp) सांसद ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अभी इतना नहीं गिरा हूं कि प्रधानमंत्री(pm modi) के बारे में ऐसी कोई टिप्पणी करूं