Israel Hamas War: Gaza पर लगातार किए जा रहे हैं हमले, हजारों लोगों की गई जान

Israel Hamas War: 7 अक्तूबर को हमास(hamas war) के इजरायली इलाकों पर हमले(israel hamas conflict) के बाद दोनों देशों के बीच इतिहास का सबसे बड़ा संघर्ष(israel palestine war) देखा गया है। इसमें लाखों लोग प्राभवित हुए हैं। इजारायली हमलों ने गाजा के एक हिस्से को पूरी तरह तबाह(israel lebanon war) कर दिया है।