वीर सावरकर पुरस्कार को लेकर चल रही बहस के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बड़ा फैसला लेते हुए इस पुरस्कार को लेने से इनकार कर दिया है। दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए थरूर ने कहा कि उन्हें इस पुरस्कार के बारे में कल ही पता चला और वे किसी भी हाल में इस समारोह में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने साफ कहा कि मैंने इसके बारे में कल ही सुना। मैं वहां नहीं जा रहा हूं। इस बयान के बाद सियासी हलचल और तेज हो गई है।
