Sam Pitroda के ‘विरासत’ वाले बयान पर भड़के CM Yogi, कही बड़ी बात | Lok Sabha Election 2024

Sam Pitroda Speech: भारतीय राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी की आंच तेज हो गई है. सैम पित्रोदा (sam pitroda) के हालिया बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. योगी (cm yogi) ने सैम पित्रोदा (sam pitroda) के विचारों को भारतीय संपत्ति और संस्कृति के लिए खतरा बताया है. योगी (cm yogi) ने कहा कि आम जनता की संपत्ति पर इनकी नजर

है। योगी (cm yogi) ने आगे कहा कि कांग्रेस (congress) की मनशा उजागर हो गई है।

और पढ़ें