Manipur Violence: भारत(india) के आंतरिक मुद्दों पर अब अमेरिका(america on manipur) की दखलअंदाजी हो रही है। अमेरिका के डिप्लोमेट एरिक गार्सेटी(eric garcetti) का कहना है कि मणिपुर(manipur hinsa) की हालत बेहद चिंताजनक है और हम इसमें मदद कर सकते हैं, हालांकि उन्होंने यह भी माना है की मणिपुर हिंसा(manipur danga) भारत का आंतरिक मुद्दा है।