India Canada Tension: Punjab के Ludhiana से Congress MP Ravneet Singh Bittu ने संसद के निचले सदन में Khalistan समर्थक आतंकवादी Hardeep Singh Nijjar और Gurpatwant Singh Pannun को बेनकाब किया. Bittu ने आरोप लगाया कि Nijjar Punjab के पूर्व CM Beant Singh की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए जगतार सिंह हवारा का दाहिना हाथ था. आगे उन्होंने कहा कि मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स और आतंकियों की लिस्ट में 10 में से 8 कनाडा में हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कनाडा सरकार ने उन्हें शरण दी है.