लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है… दूसरे चरण के लिए भी नामांकन शुरू हो गए हैं… दूसरा चरण में ही मथुरा सीट पर वोटिंग होनी है… भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाने के लिए हेमा मालिनी पर फिर से भरोसा जताया है… इस बार ये सीट कांग्रेस-सपा गठबंधन में कांग्रेस के पास है और कांग्रेस ने ड्रीम गर्ल के ग्लैमर को टक्कर देने के लिए ओलंपिक में देश का तिरंगा उंचा करने वाले मुक्केबाज विजेंदर को मैदान में उतारने का फैसला किया है… कांग्रेस के इस दांव के पीछे एक जातीय समीकरण नजर आ रहा है…जिसके दम पर कांग्रेस 2004 को दोहराना चाहती है…
