प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए सोमवार से लागू होने वाले जीएसटी सुधारों के बारे में जानकारी दी। हालाँकि, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जीएसटी सुधारों का पूरा श्रेय खुद लेने का आरोप लगाया और इसे अधूरा और नाकाफी बताया। पार्टी ने सरकार से जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी माफी की भी मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले आठ साल में नौ स्लैब वाला ‘गब्बर सिंह टैक्स’ लागू कर 55 लाख करोड़ रुपये वसूले। अब सरकार 2.5 लाख करोड़ रुपये के ‘बचत उत्सव’ का प्रचार कर रही है।