महाराष्ट्र में चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा हाई है… चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है.. आज नामांकन का आखिरी दिन था.. और आखिरी घंटों तक सीटों का बंटवारा तय नहीं हो पाया था.. पर अब नामांकन खत्म हो गया है.. इसके साथ महायुती हो या MVA सबकी सीटें साफ हो गईं हैं… इस बार महायुति में भाजपा को 148 सीटें, शिवसेना शिंदे को 80 सीट तो एनसीपी अजित पवार को 53 सीटें मिलीं है.. इसके साथ ही सहयोगी पार्टी को 6 सीटें दी हैं.. वहीं MVA का बात करें तो कांग्रेस के पास 102 सीटें, शिवसेना यूबीटी के बास 96 सीटें और एनसीपी शरद पवार के पास 86 सीटें हैं.. वहीं सपा को 2 सीटें मिलीं हैं… इन सीटों के बंटवारे के बाद भी कई सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशी एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं.. तो चलिए आपको बताते हैं महाराष्ट्र का पूरा खेल…
