JNU में अब 75% अटेंडेंस जरूरी, छात्रों ने किया किया हंगामा कहा; फैसला जल्द वापस लिया जाए

जरूरी अटेंडेंस को लेकर जेएनयू में स्टूडेंट्य यूनियन ने ऐडमिनिस्ट्रेशन के अफसरों का सुबह से देर रात तक जमे रहे। स्टूडेंट्स की मांग थी कि वीसी इस मसले पर स्टूडेंट्स यूनियन से मिलें। हालांकि, जेएनयू रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार का कहना है, ‘सुबह 11 बजे स्टूडेंट्स की भीड़ ने ऐडमिन ब्लॉक घेर लिया और मिलने की मांग की। हमने कहा कि वीसी मिलने के लिए तैयार हैं बशर्ते स्टूडेंट्स की भीड़

ब्लॉक से हटे, मगर वे नहीं माने।’

और पढ़ें