CM’s of India and Their Families: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इधर जनसंख्या नियंत्रण नीति (Population Control Bill) लाई, और उधर राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों ने गूगल पर सर्च करना शुरु कर दिया कि खुद इस देश के मुख्यमंत्रियों की कितनी संतानें हैं…लोग चर्चा कर रहे हैं कि अगर राष्ट्रीय स्तर पर ये कानून लागू किया जाता है और दो से ज्यादा संतान वाले नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगती है तो कितने सीएम ऐसे हैं जिनका पत्ता चुनावी राजनीति से कट जाएगा…पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट…l