Bengal Violence: वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर पश्चिम बंगाल में विरोध और हिंसा पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि…आप देख सकते हैं कि पश्चिम बंगाल जल रहा है… राज्य के सीएम चुप हैं और दंगाइयों को शांतिदूत कह रहे हैं… लातों के भूत बटन से कैसे मानेंगे… लेकिन, धर्मनिरपेक्षता के नाम पर, उन्होंने दंगाइयों को हिंसा फैलाने की अनुमति दी है… पूरा मुर्शिदाबाद पिछले सात दिनों से जल रहा है… और सरकार चुप है… इस अराजकता पर पूर्ण विराम लगना चाहिए…