Bihar Train Accident: बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506)(north east express) बुधवार की रात हादसे(buxar train hadsa) का शिकार हो गई। ट्रेन(north east train) की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिनमें एसी-3 टियर की दो बोगियां पलट गईं। इस हादसे(bihar train hadsa) में 4 यात्रियों की जान गई है, जिनमें दो पुरूष, एक महिला और एक बच्ची (5) शामिल है।