Bengal Violence : नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुए. इस दौरान प्रयागराज (prayagraj violence ) से हावड़ा (howrah violence) और रांची (ranchi violence) तक हिंसक घटनाएं भी हुईं. यूपी पुलिस (up police in kanpur violence) इन घटनाओं को लेकर आरोपियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है. वहीं, रांची में प्रशासन ने लोगों से घर के बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है. प्रशासन की ओर से ये ऐलान किया गया है कि घर के बाहर निकलने वाले लोगों को हिरासत में लिया जाएगा.