Delhi Rain: IMD के एक अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग (Safdarjang) वेधशाला में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 25 जुलाई 1982 को एक दिन में दर्ज की गई 169.9 मिलीमीटर बारिश (Heavy Rains In Delhi) के बाद से सर्वाधिक है।