Chandigarh Farmers Protest: पंजाब में किसानों और सीएम भगवंत मान के बीच तल्खियों के बाद आज से संयुक्त किसान मोर्चा चंडीगढ़ में ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ कूच कर रहा हैं. सोमवार को तल्खियां इस हद तक बढ़ गईं थी कि सीएम मान को ये तक कहना पड़ गया कि पंजाब को धरना स्टेट बनाकर रखा है. किसानों का कहना है मान ने उनकी बात नहीं सुनी और वो बीच बैठक में ही उठकर चले गए.