पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के मौके पर केंद्र सरकार के नेता और कांग्रेस नेता अगल बगल जरूर बैठे लेकिन मनमोहन सिंह के स्मारक पर दोनों की राय एक सी नहीं है…हालांकि खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार स्मारक को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के परिजनों के साथ संपर्क में बने हुए हैं…और अब खबरें ये भी हैं कि डॉक्टर सिंह के परिवार को स्मारक बनाने के लिए कुछ विकल्प भी दे दिए गए हैं…जिसमें संजय गांधी के राष्ट्रीय स्मृति स्थल सहित तीन-चार जगहों को चिह्नित किया गया है.