Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक(opposition meeting) के बाद मंगलवार यानी 18 जुलाई की शाम को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) की मौजूदगी में NDA की बैठक हुई…. NDA की ओर से यह संदेश दिया कि 38 दल विपक्षी एकता(opposition unity) को चुनौती देने के लिए तैयार हैं… NDA की इस बैठक के बाद दो तस्वीरें(chirag paswan meet pm modi) सोशल मीडिया चर्चा का विषय बनी रही है… पहली तस्वीर है चिराग पासवान(chirag paswan) को गले लगाते हुए पीएम मोदी(pm modi) का… इस तस्वीर के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं…