LJP के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) के पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के नाम पर अलॉट दिल्ली स्थित 12 जनपथ के बंगला को खाली करने के मूड में नहीं हैं….जितना उन पर बंगला खाली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है चिराग उतनी ही मजबूती से डटे हुए हैं….चिराग पासवान ने 12 जनपथ के इस बंगले में पिता रामविलास पासवान की मूर्ति लगवा दी है… चिराग के इस कदम के बाद दिल्ली से पटना तक उनकी मंशा पर बहस छिड़ गई हैं….इससे पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जब अपना बंगला खाली किया तो खूद सियासत हुई थी.