चीनी सामान का बहिष्कार करने पर चीन ने भारत को दी चेतावनी; कहा- ‘इसका नुकसान भारत को ही होगा’

इस साल दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया और कई सामाजिक संगठनों द्वारा दिवाली पर चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की जा रही है। जिसका हर तरफ असर देखने को मिल रहा है। लोग चाइनीज़ लाइट्स की जगह स्वदेशी दीए का इस्तेमाल कर रहे हैं। चीन ने भारत को चेतावनी दी है कि भारत में चीनी सामान का बहिष्कार का असर भारत में चीन के निवेश पर ही

नहीं बल्कि दोनों देशों के संबंधों पर भी पड़ेगा। भारत में चीन के दूतावास की तरफ से बयान में कहा गया है कि चीन इस तरह के बहिष्कार से चिंतित है और चीनी सामान के बहिष्कार का नुकसान चीन को नहीं भारत को ही होगा। दक्षिण एशिया में भारत चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और चीन के लिए नौवां सबसे बड़ा निर्यातक बाज़ार है। भारत और चीन के बीच साल 2015 में 71.6 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था। आपको बता दें कि दुनियाभर में चीन इस तरह के सामानों का व्यापार करने वाला सबसे बड़ा देश है। हालांकि भारत कुल चीनी निर्यात का मात्र 2 फीसदी सामान ही वहां से आयात करता है। कई संगठनों ने इस बीच दिवाली पर चीनी सामानों के बहिष्कार का ऐलान किया लेकिन भारत सरकार की तरफ से ऐसा कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

और पढ़ें