Chhattisgarh Election 2023: Chhattisgarh के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(cm bhupesh baghel) ने केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसी (Central Agency) CRPF पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि… चुनाव(election 2023) में लगी CRPF के वाहनों की भी चेकिंग होनी चाहिए… क्योंकि इन वाहनों में पैसों की हेराफेरी के भी आशंका हो सकती है… उन्होंने(bhupesh baghel) इस मामले को चुनाव आयोग तक ले जाने की भी बात कही है…