Chattisgarh Naxal Operation: आज बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने अबुझमाड़ के जंगलों में हुई नक्सली मुठभेड़ की आधिकारिक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। घटनास्थल से पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जिसमें एलएमजी राइफल, एसएलआर राइफल, एके 47, इंसास राइफल, और कैलिबर 303 राइफल जैसी घातक बंदूकें शामिल हैं। घटनास्थल पर अभी भी तलाशी अभियान जारी है। वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दंतेवाड़ा मुठभेड़ पर कहा कि “हमारी सेना को बड़ी सफलता मिली है। 31 नक्सली मारे गए हैं और इस बार हमारे जवानों ने अपना 29 का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसलिए हम अपने जवानों को बधाई देते हैं, उनके साहस को सलाम करते हैं और निश्चित रूप से एक दिन यहां से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा और छत्तीसगढ़ में शांति स्थापित होगी।”