Chhath Puja 2024: नई दिल्ली में छठ पूजा (delhi chhath puja) के दौरान भक्तों ने यमुना नदी के किनारे पूजा अर्चना की(yamuna chhath puja), जहाँ नदी की सतह पर जहरीले झाग का मंजर देखा गया। इस दृश्य ने दिल्ली की बढ़ती प्रदूषण (delhi pollution) समस्या को एक बार फिर उजागर कर दिया है। भारी मात्रा में प्रदूषक तत्वों के कारण यमुना में झाग बन गया है, लेकिन इसके बावजूद भक्तों की आस्था कम नहीं हुई। प्रशासन ने भक्तों के लिए वैकल्पिक जगहों की व्यवस्था की है, परंतु फिर भी कई श्रद्धालु नदी के पास ही पूजा करने पहुंचे।