Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी को रविवार रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। माना जा रहा है कि हत्या का मास्टरमाइंड ठेकेदार सुरेश चंद्राकर है। घटना के सामने आने के बाद से ही वो फरार था। पुलिस के अनुसार, सुरेश हैदराबाद में अपने ड्राइवर के घर पर छिपा हुआ था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और करीब 300 मोबाइल नंबरों का पता लगाया।