चार तस्वीरें और कॉल डिटेल्स से फंसे गए Brij Bhushan, क्या होगी सजा?

Brij Bhushan Singh: दिल्ली पुलिस(delhi Police) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया(wrestling federation of india) के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह(brij bhushan sharan singh)के खिलाफ दायर चार्जशीट में इस बीजेपी(BJP) सांसद पर पीछे करने और यौन शोषण(wrestlers case) का आरोप लगाया है। पुलिस(delhi police) का कहना है कि उन्हें कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिससे बृजभूषण(brij bhushan singh latest news) की घटना स्थल पर मौजूदगी साबित होती है। इंडियन एक्सप्रेस(the indian express)

के मुताबिक दिल्ली पुलिस(delhi police) ने चार्जशीट में चार तस्वीरें दी हैं।

और पढ़ें