Charanjit Singh Channi: ‘वो मुझे जान से मार सकते हैं’, Punjab Ex CM चन्नी ने क्यों दिया ये बयान!|

Disproportionate Assets Case: आय से अधिक संपत्ति मामले में राज्य सतर्कता विभाग ने आज चन्नी को तलब किया. चन्नी ने कहा कि सिर्फ उन्हें परेशान करने के लिए छुट्टी वाले दिन पंजाब के सरकारी दफ्तर खुले हैं.पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आय से अधिक संपत्ति मामले में राज्य सतर्कता विभाग (State Vigilance Team) ने शुकवार को उन्हें तलब किया

है, जिस पर अब चन्नी ने प्रतिक्रिया दी है. चन्नी ने कहा, ‘विजिलेंस टीम को मुझे 20 तारीख को बुलाना था, लेकिन उन्होंने मुझे आज बुलाया है जिस दिन सारे दफ्तरों की छुट्टी है. मुझे परेशान करने के लिए खास आज के दिन पंजाब सरकार के दफ्तर खुल रहे हैं. मैं वहां अकेला जाऊंगा, चाहे फिर आप मुझे बैठाकर मारें, पीटें. वह मुझे एक दिन जान से भी मार सकते हैं.’

और पढ़ें