आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात का मुख्यमंत्री रहते घूस लेने का आरोप लगाया है। दिल्ली विधानसभा में नोटबंदी के खिलाफ प्रस्ताव पेश करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहली बार कुर्सी पर बैठे किसी प्रधानमंत्री का नाम काले धन के किसी घोटाले में आया है। उन्होंने कहा कि नवंबर 2012 में गुजरात का सीएम रहते हुए मोदी के आदित्य बिरला ग्रुप के लेनदेन के बारे
में जानकारी एक लैपटॉप से मिली थी। उसमें ‘गुजरात सीएम-25 करोड़’ लिखा था। केजरीवाल ने कहा कि ”पनामा घोटाले में मोदी जी के कितने दोस्तों के नाम थे, मगर कोई एक्शन नहीं लिया गया। 648 लोगों के स्विस बैंक अकाउंट नंबर तक लिखे हुए थे, मगर कार्रवाई इसलिए नहीं हुई क्योंकि इस लिस्ट के अंदर प्रधानमंत्री मोदी जी के दोस्त हैं।” दस्तावेज सामने रखते हुए सीएम ने कहा, ”आज मैं सबूत लेकर आया हूं। आयकर विभाग ने 15 अक्टूबर 2013 को आदित्य बिरला ग्रुप पर छापेमारी हुई। वापस आने के बाद इनकम टैक्स की अप्रेजल रिपोर्ट में बिरला ग्रुप के अकाउंटेंट ने कहा कि मैं हवाला का पैसा लेकर आता हूं। मेरे बॉस का नाम शुभेन्दु अमिताभ हैं। वे बिरला ग्रुप के एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट थे।”
… और पढ़ें