Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव (chandigarh mayor election result) के पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह (anil masih) ने वोटों के साथ छेड़छाड़ से इनकार किया, उन्होंने दावा किया कि विपक्षी पार्षदों (opposition leaders) ने उनसे “निशान और धब्बे” के कारण 11 मतपत्रों (chandigarh election voting) को बदलने के लिए कहा और उन्होंने (anil masih) उनके अनुरोध का अनुपालन किया।