भारतीय टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान की दी गई थी हालांकि फाइनल मैच दुबई में खेला गया। भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। भारतीय टीम की जीत से पाकिस्तानी दिग्गजों को मिर्ची लगी है और शायद इसी कारण वह अजीब बयान देने लगे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने गावस्कर को हिदायत दी कि वह अपनी जुबान संभालकर बात करें। गावस्कर ने कहा था कि भारत की बी टीम भी पाकिस्तान से मजबूत है। इंजमाम ने बयान को लेकर कहा, ‘गावस्कर साहब को स्टेट भी देखना चाहिए, एक दफा यह शारजाह से भाग गए थे। वह बड़े हैं हम उनकी इज्जत करते हैं लेकिन किसी दूसरे देश के बारे में बोलने से पहले सोचें। आपकी टीम अच्छा खेली, आप उसकी जितना चाहे उतनी तारीफ करें लेकिन दूसरे के बारे ऐसे नजायज बयान न दें। अगर वह आंकड़े उठाकर देखेंगे तो पता चलेगा कि पाकिस्तान आज भी कहां है।’
