77 साल के बीजेपी सांसद बंसीलाल महतो बोले, छत्तीसगढ़ की लड़कियां ‘टनाटन’

छत्‍तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बंसीलाल महतो ने एक कुश्‍ती प्रतियोगिता में बोलते विवादित बयान देते हुए कहा कि ‘छत्‍तीसढ़ की लड़कियां टना-टन होती जा रही हैं।