अमेरिका का कैलिफोर्निया आग से बुरी तरह से धधक रहा है… करीब एक हफ्ते बाद भी आग बुझाने के सभी जतन फेल हो गए हैं…लॉस एंजिलिस में 12 हजार से ज्यादा घर खाक हो चुके हैं…इन घरों में हॉलिवुड के सितारों समेत कई नामी गिरामी लोगों के नाम हैं…करीब 24 लोगों की मौत आग में झुलसकर हो गई है.