CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान; चुनावों के चलते 9 मार्च से शुरु होंगी परीक्षाएं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि कि CBSE ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा 9 मार्च से शुरु करवाई जाएंगी। दरअसल ये परीक्षा एक सप्ताह पहले ही शुरु होने वाली थीं लेकिन पांच राज्यों- पंजाब, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र इसकी तारीखों को आगे बढ़ाया गया है। ताकि छात्रों को

परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय मिल सके और वे बिना किसी रुकावट के परीक्षा दे सकें। आपको बता देें कि 10वीं की परीक्षा 9 मार्च से शुरु होकर 10 अप्रैल तक चलेगी, वहीं 12वीं की परीक्षा 29 अप्रैल तक चलेंगी। हालांकि परीक्षा में देरी होने का असर नतीजों पर नहीं पड़ेगा। बोर्ड की परीक्षा के नतीजे वक्त पर ही आएंगे। साथ ही बोर्ड ने ये भी कहा है कि यह भी ध्यान रखा गया है कि विद्यार्थियों के पास JEE और NEET की परीक्षाओं की तैयारी करने का भी वक्त हो।

और पढ़ें