सीबीआई(CBI) ने रविवार को दिल्ली(Delhi) के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली(Delhi) के मुख्यमंत्री(cm) और आम आदमी पार्टी(aam Aadmi party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल(arvind kejriwal) ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि वह बेकसूर हैं।दिल्ली सरकार(delhi government) में वित्त विभाग की ज़िम्मेदारी संभाल रहे मनीष सिसोदिया(manish sisodia) की गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है जब सरकार अगले महीने विधानसभा(vidhan sabha) में बजट पेश करने वाली है। मनीष सिसोदिया(manish sisodia) ना सिर्फ दिल्ली सरकार(delhi government) के लिए महत्वपूर्व भूमिका रखते हैं बल्कि आम आदमी पार्टी(aam Aadmi party) और अरविंद केजरीवाल(arvind Kejriwal) के लिए भी मनीष सिसोदिया(manish sisodia) का ना होना चुनौतीपूर्ण होगा।