Kolkata Doctor Case: कोलकाता रेप मर्डर केस को CBI लीड कर रही है…इससे पहले तकरीबन 40 दिन से हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों (doctor protest) की कई मांगों पर ममता (mamata banerjee) सरकार सहमति बना चुकी हैं…लेकिन केस CBI की इन्वेस्टिगेशन में है…केस सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में है…बंगाल सरकार और CBI कोर्ट के सवालों का जवाब दे रहे हैं…लेकिन केस की उलझती गुत्थी में सबूतों को खत्म करने का शक आम जनता को था…CBI ने पूछताछ को बाद उसी का आरोप बंगाल पुलिस (bengal police) पर लगाया दिया है…